Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रदेश गौरव सैनानी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज महामहिम राज्यपाल से मुलाकात किया।

संवाददाता दिनेश जाखड़

झुंझुनूं। प्रदेश गौरव सैनानी एसोसिएशन (PGSA) के प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल श्रीमान कलराज मिश्र से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात किया। गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फौगाट ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान महामहिम से पूर्व सैनिकों के वर्तमान मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और बताया कि राजस्थान में पूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर पिछले 2 वर्षो से आंदोलनरत है। सत्येन्द्र मांजू और सुरेश शर्मा ने महामहिम राज्यपाल महोदय को बताया कि पूर्ववर्ती प्रदेश कांग्रेस सरकार ने पूर्व सैनिकों की पुनर्वास 1988 की योजना में 07 दिसम्बर 2022 को जातीय आधार पर संशोधित कर दिया। जिसने सैनिकों के मनोबल को तोड़ने का काम किया। जिसके परिणामस्वरूप पूर्व सैनिकों को प्रत्येक भर्ती में सभी श्रेणियो (क्लास ए, बी, सी और डी) में लगभग 60% पदो का नुकसान हो रहा है। भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि RAS 2023 की भर्ती में पूर्व सैनिकों के आरक्षित वर्गों को एसडीएम, आरपीएस और लेखा अधिकारी बनने से वंचित कर दिया है। केवल और केवल जनरल कैटेगरी में ही 1-1 सीट आती है। ऐसे ही हर भर्ती में नुकसान हो रहा है। इसके अलावा सत्येन्द्र मांजू ने पूर्व सैनिकों के अन्य मुद्दों को भी राज्यपाल महोदय के समक्ष रखा। राज्यपाल महोदय ने आश्वस्त किया है कि आपकी मांगों को लेकर जल्द ही उच्च स्तर पर बात किया जाएगा और जल्द से जल्द निस्तारण करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टेन किशनलाल चौधरी और नवरत्न टीम से सत्येन्द्र मांजू, सुरेश शर्मा और भंवर सिंह राठौड़ शामिल हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत