ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान
बारां 25 जून जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि ओमेन्द्र सिह शेखावत वृताधिकारी बाराँ के सुपरवीजन मे रामविलास मीणा पु०नि० थानाधिकारी थाना कोतवाली बाराँ मय जाप्ता टीम ने पुलिस थाना कोतवाली बारां पर दर्ज प्रकरण संख्या 478/2024 धारा 379,34 भादसं में आरोपियों हेमन्त गुर्जर उर्फ अर्जुन पुत्र जसराज जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी शिवाजी कॉलोनी मारवाडा बस्ती व सोनू पुत्र शिवराज जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी बरडिया बस्ती बारां थाना कोतवाली बारां जिला बारां से चोरी की गई 10 मोटरसाईकिलें पकड़ने में सफलता हासिल की है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से अनुसंधान जारी है।
![Abhishek Solanki](https://secure.gravatar.com/avatar/10330741ef043162b467223f18bc15b7?s=96&r=g&d=https://liveworldnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 68