‘हरियालो म्हारो बारां’ अभियान को लेकर जिला कलक्टर की अपील

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

बारां, 02 जुलाई। जिला कलक्टर रोहिताष्व सिंह तांेमर ने ‘हरियालो म्हारो बारां’ अभियान को लेकर आमजन से इस संकल्प, इस अभियान में जिला प्रषासन व साथ देने की, तथा अपना हाथ बढ़ने की अपील की है। उन्होने कहा कि इस महा वृक्षारोपण अभियान में सभी बारांवासी बढ़-चढ़ कर भाग ले। उन्होने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन के कारण प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है। पर्यावरण के प्रति संवेदनहीनता से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। प्राकृतिक संसाधन दिनों दिन कम होते जा रहे हैं, पेड़ कट रहे हैं। उनके स्थान पर कंकरीट का जंगल खड़ा हो रहा है। धरा अपनी प्राकृतिक सुंदरता से दूर होती जा रही है। पेड़-पौधों की कमी के कारण बढ़ रहे तापमान से बचने के लिए कूलर – एसी का उपयोग बढ़ गया है। जिससे औजोन परत में छेद हो गये हैं ।
आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए प्रकृति का पुनः श्रृंगार करने की नितांत आवश्यकता है ताकि आने वाली संतति के लिए उनका जीवन अभिशाप ना बने,हम इसके दोषी ना कहलायें। राज्य की पहल पर बारां जिले में हरियालो म्हारो बारां अभियान बरसात की शुरूआत के साथ ही प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें बारां की धरा पर 18 लाख के लगभग पौधों से इसका श्रृंगार करने का संकल्प है।
इस पुनित कार्य को संपन्न करने के लिए मैं जिले में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं, संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और आम नागरिकों सभी का आहवान करता हूँ और आप से अपील करता हूँ बारां की पावन धरा पर अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर, धरती को वृक्षों से आच्छादित करने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
सक्षम नागरिक भी इस मुहिम में जुड़ें ओर यथा शक्ति पौधें का दान भी करें ताकि आपके भेट किये हुए पौधों को विद्यार्थी उपयुक्त स्थान पर लगा सकें और उसकी छाया का लाभ प्राणी मात्र ले सकें ।
मुझे आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास है कि अन्नपूर्णा बारां की पावन धरा को हम सब मिल कर पुनः इसका गौरव हरियाली का श्रृंगार करवाने में सफल होगें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत