Search
Close this search box.

अऊ में आयोजित हुई रात्री चौपाल, संभागीय आयुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग

कुल 45 परिवादियों की सुनी गई परिवेदनाएं

06 जुलाई। संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा ने कहा की क्षेत्र में ग्रामीणजनों के लिए पानी व बिजली आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही अधिकारी समय-समय पर फील्ड में पहुंच कर आमजन से जरूरी फीडबैक ले एवं पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि मॉनसून सीजन को देखते हुए संबंधित अधिकारी गांव में साफ सफाई सुनिश्चित करें एवं आमजन को आवश्यक सेवाएं समय पर प्रदान करे। इस दौरान आयुक्त ने विभिन्न विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी।संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अऊ में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे। इस दौरान जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज मौजूद रही। रात्रि चौपाल में ग्रामीणजन अवैध शराब बिक्री, चंबल कनेक्शन, ट्रांसफॉर्मर लगवाने और पेयजल जैसी समस्याओं को लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से श्री वर्मा को अवगत करवाया। आयुक्त ने हर परिवादी की समस्या को संवेदनशीलता पूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, सड़क मार्गों, रास्ते सार्वजनिक संपत्ति हैं, जिनका संपादन आमजन के हितार्थ राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित समस्त ग्राम वासियों से सार्वजनिक संपत्ति पर किसी प्रकार का अतिक्रमण व अनावश्यक लेखन आदि अवांछनीय गतिविधियों से दूर रहने के लिए आह्वान किया। साथ ही कहा कि जो भी व्यक्ति इस प्रकार की अवांछनीय व अनुचित गतिविधियों में लिप्त पाया गया उस पर प्रशासन द्वारा सख़्त कार्रवाई की जायेगी । रात्रि चौपाल में कुल 45 परिवादों में से ज्यादा तर परिवाद पेयजल से संबंधित प्राप्त हुए। जिन्हे सुनते हुए श्री वर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को स्वयं गांव में जाकर आमजन की समस्या का चिंहितकरण करते हुए उन्हें त्वरित राहत प्रदान करने के समुचित दिशा निर्देश दिए। सड़क निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी के एसई को निर्देशित किया गया है कि वे सड़क निर्माण की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए कार्यों को समय पर पूरा कराए। खाद्य सुरक्षा के संबंध में प्राप्त हुए परिवादों को पोर्टल खुलने तक इंतजार करने को कहा गया है। वही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के संबंध में जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे समयबद्ध रूप से परिवादी की समस्या का समाधान कराए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा, तहसीलदार जुगिता मीणा, विकास अधिकारी आरती गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत