Search
Close this search box.

बागड़ वाले हनुमान जी किला में सत्संग का आयोजन किया

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा भरतपुर

5 जुलाई 2024 । सहमंत्री चंद्रशेखर गर्ग ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मण मंदिर प्रखंड भरतपुर का बागड़ वाले हनुमान जी किला में शाम 6:30 बजे सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर महंत चंदन स्वामी, जिला सहमंत्री अमित जिंदल, लक्ष्मण मंदिर प्रखंड के अध्यक्ष कमल कपूर, मंत्री प्रमोद कुमार, सहमंत्री चंद्रशेखर गर्ग, नदिया मोहल्ला खंड के सत्संग प्रमुख नरेश चतुर्वेदी, संरक्षक आनंद बिहारी भारद्वाज एवं राम भक्त संदीप, राजेश मित्तल, राजेश कुमार शर्मा, प्रेमचंद लवानिया, बाल गोपाल में राघव सभी सत्संग में उपस्थित हुए । अंत में श्री राम की आरती करके सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत