इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल मिलते ही विशेष योग्यजनों के चेहरे में आई मुस्कान

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

बारां, 6 जुलाई। सांसद दुष्यंत सिंह ने शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल का विशेष योग्यजनों को वितरण का किया। लाभान्वित हुए विशेष योग्यजनों के चेहरे खुशी में दमकते नजर आए। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी निशांत सिंह बताया कि लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सांसद निधि के माध्यम से विशेष योग्यजन गिरीराज सिंह निवासी ग्राम रेनगढ़, धन्नालाल तथा बलराम निवासी ग्राम रटावद को स्वीकृत इलेक्ट्रिक ट्राईसाईकिल का सांसद कार्यालय बारां में वितरण किया गया। इस दौरान विधायक राधेश्याम बैरवा, विधायक कंवरलाल मीणा, पूर्व सरपंच रामेन्द्र सिंह हाड़ा, कनिष्ठ सहायक सत्यनारायण गौतम व सुनील मालव, मनोहर सिंह व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत