Search
Close this search box.

ऑनलाइन फ्रॉड मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने पर सांसद को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

अनावश्यक चार्ज कटने से बचाने का झांसा देकर हरिपुरा के किसान के उड़ा दिए थे साढ़े 5 लाख
बारां 6 जुलाई। अनावश्यक चार्ज कटने से बचाने के लिए मोबाइल पर एप डाउनलोड करने का झांसा देकर एफडी सहित उसके पति के खाते से 5 लाख 66 हजार 500 रूपए उड़ा लेने के मामले में पुलिस द्वारा 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करने पर पीड़ित ने शनिवार को सांसद दुष्यंत सिंह को ज्ञापन सौंपा। बारां के पास हरिपुरा निवासी पीड़ित कौशल कुमार मीणा ने बताया कि 20 जून को ट्रू-कॉलर परएयू बैंक क्रेडिटकार्ड डिपार्टमेंट कॉल करने वाले अभिषेक बैरागी ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए कहा कि आपका अनावश्यक चार्ज कट रहा है। इस पर मोबाइल उसने अपने 15 वर्षीय पुत्र को सौंप दिया। लेकिन ठग ने उसे भी झांसे में ले लिया और जैसे ठग कहता गया, वैसे मोबाइल पर लिंक डाउनलोड कर लिया गया। इसके बाद उसकी पत्नी जसोदा बाई की एफडी के 5 लाख व पीड़ित के बैक खाते में भी 33 हजार 500 रूपए उड़ा लिए गए। ज्ञापन में कौशल ने बताया कि घटना के बाद तुरंत साईबर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। एसपी को भी परिवार दे दिया गया था। लेकिन पुलिस ने 15 दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की है। वह मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर कर रहा है। एफडी उसने अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई और उनके भविष्य के लिए कराई थी। ज्ञापन भाजपा युवा मोर्चा बारां देहात मंडल अध्यक्ष जसवंत मीणा व युवा नेता हरिओम मीणा की अगुवाई में दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत