संवाददाता अंकेश पोसाना
गुढ़ागौड़जी।
पोसाना मे निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक सांवरमल रेपस्वाल ने विधालय में स्वामणी प्रसाद के साथ पर्यावरण बचाने व प्लास्टिक मुक्त का संदेश दिया। संस्थान में महिलाओ की गोष्ठी आयोजित की। जिसमें महिलाओं को अमृता देवी बन कर पेड़ बचाने, हर वर्ष 10 पेड़ लगाने और पेड़ों का महत्व के बारे में बताया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाहक मनोज जांगीड़, संघ के चिरंजीलाल शर्मा, राम सिंह शेखावत, अंकेश पोसाना, सुभाष मिठारवाल, सुबेदार नन्ददेव सिंह, निहाल सिंह, जयचंद रेपस्वाल, सुखवीर गढ़वाल के साथ साथ दर्जनों महिलाये तथा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 54