ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान
महाविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर नारेबाजी,उच्च शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन
बूंदी 13 जुलाई। प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में वर्तमान सत्र में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर शनिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने राजकीय महाविद्यालय में मुख्य द्वार को बंद कर प्रदर्शन किया और प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। शनिवार को एनएसयूआई छात्र नेता किशन नेखाड़ी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता महाविद्यालय में एकत्रित हुये और छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी की।
छात्रसंघ चुनाव छात्रों का अधिकार
इस अवसर पर एनएसयूआई छात्र नेता किशन नेखाड़ी ने कहा कि राज्य सरकार ने तानाशाही करते हुये विश्वविद्यालय में महाविद्यालय में अब तक इस शैक्षणिक सत्र के लिये छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। यह प्रदेश भर के लाखों विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है छात्र संघ चुनाव छात्रों का अधिकार है।प्रदर्शनकारियों में पूर्व प्रदेश सचिव आकाश चौधरी,छात्र नेता बंटी गुर्जर चाड,लोकेश उमरवाल,उदय सिंह,राकेश चांदना, रौनक कुमावत,जय भाटी, निपेन्द्र जांगिड़,अजय चौधरी,आलोक जावटी,राघव गुड्डा,लकी चतरगंज,राजू गुर्जर,गोविंद मीणा, भोजराज गुर्जर,सुनील खटाना शिवराज,जुगराज गणेशपुरा,विजेंद्र आदि शामिल रहे।
प्राचार्य को दिया ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय प्राचार्य को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया।ज्ञापन में राजस्थान सरकार की ओर से तत्काल इस सत्र का छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम घोषित कर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार का सम्मान करना चाहिये।छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ तो विवश होकर छात्रों को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।