Search
Close this search box.

प्रधान रश्मि फोजदार के नेतृत्व में 101 छायादार, फलदार एवं औषधियुक्त वृक्ष लगाए

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

16 जुलाई 2024 । कुम्हेर,

रश्मि फौजदार प्रधान पंचायत समिति कुम्हेर के नेतृत्व में पंचायत समिति परिसर में 101 छायादार, फलदार एवं औषधियुक्त वृक्ष वृक्षारोपण जन अभियान के अन्तर्गत लगाये गये एवं वृक्षारोपण करते वक़्त प्रधान रश्मि फ़ौजदार द्वारा बताया गया की पेड़-पौधे हमारे जीवन का एक जरुरी हिस्सा है, पेड़-पौधों बिना मनुष्य ही नहीं बल्कि किसी भी प्राणी का जीवन संभव नहीं है। पेड़ पर्यावरण के लिए ऑक्सीजन प्रदान करने के साथ साथ हवा की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाते हैं। वृक्ष हमें दोपहर की धूप में शीतल छाया का भी सुख प्रदान करते हैं। साथ ही सभी कर्मचारियों से एक-एक पेड़ भी लगवाए।यदि अधिक से अधिक पेड़ लगाये जायें तो दुनिया का पर्यावरण रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बन जायेगा एवं हरियाली व खुशहाली भी पनपेगी।उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में कजोड़मल मीणा विकास अधिकारी, नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका कुम्हेर प्रताप सिंह मेहरावर, दिनेश सरपंच अभौर्रा, चन्द्रभान कैन, राजवीर सिंह, सतीश कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी, पंकज सारस्वत, हिमांशु शर्मा, रजत कुमार, सौरभ गुप्ता, एवं अन्य कार्यालय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत