आमजन को स्वस्थ रखने के लिए 19 जुलाई से शुरू होगा ‘ योग फोर निरोगी बूंदी’ महाभियान

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

जिला कलक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग ने शुरू किया नवाचार

बूंदी, 16 जुलाई। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग की ओर से नवाचार करते हुए आमजन को नियमित योगाभ्यास से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से 19 जुलाई को शाम 6 बजे खेल संकुल में ‘योग फोर निरोगी बूंदी’ महाभियान की शुरूआत की जाएगी। महाअभियान के तहत 20 जुलाई से खेल संकुल में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक योग चिकित्सकों के निर्देशन में योगाभ्यास शिविरों का आयोजन होगा।
इसी कड़ी में मंगलवार को जिला कलक्टर ने महाभियान के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की है कि योग शिविर से अधिकाधिक संख्या में जुड़कर आरोग्य लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि शिविर में दक्ष प्रशिक्षक योगाभ्यास का प्रशिक्षण देंगे और रोगों के लिए निशुल्क परामर्श भी मिल मिलेगा। आमजन इस सुविधा का लाभ उठाएं।
प्रशस्ति पत्र देकर बढाया हौंसला
कार्यक्रम जिला कलक्टर ने 10वें अन्तर्राष्टीय योग दिवस आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योग प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी हौंसला अफजाई की। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में चांदनी वरयानी,लविना वरयानी, मनीषा लाठी, नीलू रजनी, डॉ. सरला कुशवाह, लाल योग के दीपक गुर्जर, भूपेन्द्र योगी, शक्ति तोषनीवाल, रामप्रकाश वर्मा, पूजा खत्री आदि शामिल है।
आयुर्वेद विभाग उपनिदेशक डॉ. रमेशचंद जैन ने बताया कि खेल संकुल में आयोजित शिविर में जीवन शैली जन्य रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग, इम्पयुनिटी व कुपोषण जन्य, जोडो का दर्द गठिया आर्थराईटिस, मोटापा, उदर रोग, मानसिक रोग और बच्चों की मेधाशक्ति के लिए, महिला संबंधी रोग आदि रोगों के उपचार के लिए चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।
इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. सुनील कुशवाह, जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश माली, योग चिकित्सक डॉ. चेतन दाधीच आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत