संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनूं, 16 जुलाई ।
जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात को सैन्य अभियान में शहीद हुए जिले के दोनों सपूतों का बुधवार को उनके पैतृक गांवों में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया जायेगा। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ने बताया कि दोनों शहीद 10वीं राष्ट्रीय राईफल्स (राजपूत) के जवान थे। शहीद जवान बिजेन्द्र बुहाना तहसील के ग्राम डुमोली कलां (पोस्ट डुमोली खुर्द) तथा शहीद जवान अजय कुमार सिंह जिले की बुहाना तहसील के ग्राम भैंसावता कलां (पोस्ट भैंसावता खुर्द) निवासी थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 71