संवाददाता दिनेश जाखड़
झुंझुनू 16 जुलाई।
मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को गांव की चौपाल पर ही उनकी समस्याओं का समाधान मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को सिंघाना में जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सबसे ज्यादा परिवाद पेयजल आपूर्ति एवं अतिक्रमण के प्राप्त हुवे। इसके लिए एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 39 परिवाद प्राप्त हुए।
एडीएम ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवादो में से कुछ परिवादो का मौके पर ही समाधान किया गया, वही अन्य समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा तय करते हुए उनके समाधान जल्द करने के निर्देश दिए गए।
यहां पर अस्पताल में चिकित्सा के लगाने को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सोपा, तो वहीं गुर्जरवास में पानी की समस्या, पचेरी खुर्द में अतिक्रमण का मामला, राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण सामने आए। जनसुनवाई के दौरान एसडीएम हेमंत कुमार, सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर,तहसीलदार धर्मेद्र यादव, सिंघाना नगर पालिका चेयरमैन सहित संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।