बयाना, पंचायतीराज मंत्रायलिक कर्मचारी संगठन उपशाखा बयाना के चुनाव सोमवार को पंचायत समिति स्थित सभागार में जिला चुनाव प्रभारी दरबसिह मावई और ब्लॉक पर्यवेक्षक हेमराज छावडी की देखरेख में संपन्न हुए । निर्विरोध इनमें नेमीचंद जांगिड़ को ब्लॉक अध्यक्ष, राजवीर सूपा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैलाश चंद यादव महामंत्री, नरेश कुमार सैनी को कोषाध्यक्ष, विजेंद्र तिवारी को प्रवक्ता, दयाराम गुर्जर मीडिया प्रभारी, रामकृष्ण को संगठन सलाहकार, अशोक शर्मा, सत्यप्रकाश, एवं जगदीश को संरक्षक, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विमला गुर्जर, रेषमा मीणा को संगठन मंत्री निर्वाचित किया । नवनियुक्त अध्यक्ष नेमीचंद जांगिड़ का कहना है कि वह सभी के सहयोग से पंचायती राज कर्मचारियों की समस्त समस्याओं का समाधान के लिए प्रयास करेंगे ।
ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 91