17 नवंबर 2024
कुम्हेर, भरतपुर
भरतपुर, 17 नवंबर को कुम्हेर (डीग) स्थित श्री रतन सिंह पी.जी. कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम का के.के. बॉक्सिंग अकादमी में चयन किया गया । अन्तर महाविद्यालय बालक/बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन ट्रायल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भगतसिंह सूरौता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश चाहर एवं भगवत परिहार का श्री रतन सिंह पीजी कॉलेज डायरेक्टर हरिओम फौजदार ने माल्यार्पण कर फेंटा बांधकर स्वागत किया । बालक वर्ग में 48 किलोग्राम में जानू, 51 किलोग्राम में हरिओम स्वामी, 54 किलोग्राम में संदेश छोकर, 57 किलोग्राम में बृजमोहन, 60 किलोग्राम में धर्मेंद्र सिंह, 63.5 किलोग्राम में योगेंद्र सिंह, 67 किलोग्राम में नितिन सोलंकी, 71 किलोग्राम में गौरव शर्मा, 75 किलोग्राम में मुरारी, 80 किलोग्राम में देवेंद्र, 86 किलोग्राम में मनीष 92 किलोग्राम में नरेश चौहान, 92 किलोग्राम से अधिक में आशु चयनित हुए। वहीं बालिका वर्ग में 50 किलोग्राम में सुधा कुमारी, 52 किलोग्राम में चंचल, 54 किलोग्राम में रुचि फौजदार, 57 किलोग्राम में शिवानी मीणा, 60 किलोग्राम में कृपा कुमारी, 66 किलोग्राम में हीरा कुमारी, 75 किलोग्राम में रिया यादव का चयन किया गया। बालक वर्ग में बेस्ट बॉक्सर गौरव शर्मा एवं बालिका वर्ग में बेस्ट बॉक्सर सुधा चौधरी रही और बेस्ट चैलेंजर बॉक्सर अवार्ड अभिषेक को मिला। बेस्ट रेफरी मनीषा चाहर एवं बेस्ट बॉक्सिंग जज अवार्ड नरेश शर्मा को मिला । इस अवसर पर तकनीकी अधिकारी एवं रिंग ऑफिशियल दल में आरबीए रिंग ऑफिशियल गोविंद कटारा, ललित राजपूत, आरबीए रिंग ऑफिशियल कृष्ण कुमार शर्मा, पुनीत फौजदार, नरेश शर्मा, गौरव चौधरी मोहन फौजदार सचिन कुरका, मनीष चाहर, गौरव चौधरी शामिल रहे। बॉक्सिंग प्रतियोगिता एवं चयन ट्रायल के पर्यवेक्षक राजस्थान पुलिस की बॉक्सिंग कोच मनीषा चाहर एवं भरतपुर बॉक्सिंग संघ सचिव डॉ. संदीप देशवाल का विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा माल्यार्पण कर उत्तरीय पहनाकर, फेंटा बांधकर स्वागत किया गया ।
ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा