बूंदी, 19 नवम्बर। बाल अधिकार सप्ताह अंतर्गत जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग, एक्शन एड-यूनिसेफ व चाईल्ड लाईन के संयुक्त तत्वाधान में बाल यौन शोषण, लैंगिक भेदभाव, बाल नशा मुक्ति तथा सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श विषय पर जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग हुकुम चंद जाजोरिया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, एक्शन एड जिला समन्वयक जहीर आलम व सवाराम गरासिया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी राम नारायण गुर्जर ने बाल अधिकारों व उनकी सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी।
इस अवसर सीमा पोद्दार ने कहा कि बदलते परिवेश में बच्चों के साथ हो रहे अपराध वास्तव में चिंता का विषय है। ऐसे में बच्चों को अच्छे-बुरे स्पर्श का जानकारी होना नितांत जरूरी है। ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति बच्चों के साथ किसी भी तरह की गलत हरकत नहीं कर सके। बच्चों को सुरक्षित माहौल में रखने की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी माता पिता की है।
हुकुमचंद जाजोरिया ने चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों का यौन शोषण एवं दुर्व्यवहार के ज्यादातर मामलों में यह किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाता है जिसे बच्चा जानता है उनके विश्वास के घेरे में होता और इससे बच्चों के शारीरिक, मासिक व स्वास्थ्य को आजीवन नुकसान पहुंचता है ज्यादातर मामलों की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं की जाती है। ऐसे में पूरे समाज का कर्तव्य है कि वह इन अपराधों को रोके, अपराधियों पर मुकदमा चलाएं और पीड़ितों की रक्षा करें। इसे प्रकाश में लाना और स्थिति को संबोधित करने के लिए व्यावहारिक कदम उठाना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है
इस अवसर पर जहीर आलम ने लघु फिल्म के माध्यम से सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे में समझाया। कार्यक्रम के अंत में बाल हिंसा व लैंगिग आधारित भेदभाव के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सुरेश कुमार विष्णु स्वामी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बाल कल्याण सदस्य छुट्टन लाल शर्मा, घनश्याम दुवे, मिनाक्षी मेवाडा, रोहित कुमार, बाल अधिकारिता से गोविंद कुमार, दीपिका विशिष्ट, सरफराज आलम, चाईल्ड लाईन टीम से पिंकी राठौड़, अर्चना मीना, मुकेश गोस्वामी, रवि प्रजापत, अब्दुल कादिर, कमलेश, कलावती आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान