राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में चिकित्सा शिविर का आयोजन शिविर में 120 रोगियों की बीएमडी जांच कर अस्थि घनत्व का किया उपचार

बारां, 19 नवंबर। राजकीय आयुर्वेद औषधालय शहीद राजमल मीणा जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित निशुल्क स्वर्ण प्राशन, बीएमडी जांच चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र सिंह हाडा द्वारा बताया गया कि आयुर्वेद विभाग बारां के उपनिदेशक डॉ. जुगल किशोर मीणा एवं पूर्व उपनिदेश डॉ. धर्मेंद्र शर्मा द्वारा भगवान धन्वंतरि को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
औषधालय चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ हेमराज मीणा द्वारा 152 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमें से 120 रोगियों का बीएमडी जांच करवाई गई। जिनमे से 62 रोगियों का अस्थि घनत्व कम पाया गया। जिन्हें औषध एवं पंचकर्म क्रिया अभ्यंग, स्वेदन, नस्य, शिरोधारा, विरेचन, रक्तमोक्षण, अग्निकर्म, स्नेहपान आदि द्वारा रोगियों का उपचार किया गया। स्वर्ण प्राशन डॉ. नितेश यादव द्वारा करवाया गया व सभी रोगियों एव वृद्धजनों को ऋतु अनुसार आहार विहार दिनचर्या एवं रोग अनुसार पथ्य पालन हेतु परामर्श दिया गया एवं डॉ. विजेश रोत ने योग प्राणायाम के बारे परामर्श दिया। शिविर में डॉ. महिमा सनाढ्य, कंपाउंड जितेंद्र शर्मा, रजनीश कुमार पारीक, परिचारक प्रेमनारायण राव एवं देवेंद्र बैरवा द्वारा भी सेवाएं दी गई एवं निशुल्क बीएमडी जांच गूफिक फार्मास्यूटिकल कंपनी के प्रतिनिधि के सौजन्य से कराई गई। शिविर में आए पेंशन विभाग अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के शिविर लगा कर आमजन को लाभान्वित करना चाहिए। साथ ही शिविर कर्मचारीयो, अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर मे एपीआरओ मोहनलाल, मंडी व्यापारी सुरेंद्र गालव, अरविंद गालव, धर्मचन्द जैन व जनप्रतिनिधि पूर्व जिला प्रमुख, वार्ड पार्षद अर्चना भार्गव, धर्मेन्द्र भार्गव आदि भी शिविर में उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा
बारां

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत