राजसमंद । प्रदीप सोलंकी
राजसमंद । 12 मार्च । 11 मार्च 2025 को बाल रक्षा भारत (सेव द चिल्ड्रन), शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साझी शिक्षा परियोजना के तहत् धरातल पर कार्यरत मेंटर मदर्स एवं स्वयंसेवकों के उल्लेखनीय एवं विशिष्ठ कार्यों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमर सिंह चौहान, एवं सेवानिवृत्त, बाल विकास परियोजना अधिकारी भीम श्रीमती छैला कँवर, राजसमंद तथा नरेंद्र सिंह, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक प्रबंधक, बाल रक्षा भारत दिनेश कुमार द्वारा साझी शिक्षा परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों, जिसमें मेंटर मदर एवं सामुदायिक स्वयंसेवकों की उपलब्धियां तथा विशिष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि बाल रक्षा भारत द्वारा भीम ब्लॉक के कूकड़ा एवं लसाडिया ग्राम पंचायतों में साझी शिक्षा परियोजना के तहत पूर्व प्राथमिक शिक्षा, जिसमें घर पर रहकर अभिभावक कैसे बच्चों को स्कूल जाने से पूर्व की तैयारी हेतु बेहतर कर सकते हैं तथा ऐसे बच्चे जो मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता से जुड़े हुए विभिन्न कौशलों की प्राप्ति में कहीं वंचित है, उन्हें मुख्य धारा में लाने हेतु सतत प्रयास किया जा रहे हैं के बारें में अवगत कराया । संस्था द्वारा दोनों ग्राम पंचायतों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने, जिसमें आईसीटी एवं स्टेम लैब की भी स्थापना की गई, इसके परिणामों कि भी जानकारी दी|

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री अमर सिंह चौहान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, भीम द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों के समक्ष शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा संस्था द्वारा भीम ब्लॉक के कूकडा एवं लसाडिया ग्राम पंचायतों में गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा को सुनिश्चित किए जाने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों पर प्रशंसा व्यक्त की। श्री सिंह द्वारा मेंटर मदर एवं स्वयंसेवको के द्वारा फील्ड स्तर पर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियां के लिए भी प्रोत्साहित किया तथा इस यात्रा को यहीं तक सीमित नहीं रखकर बाकी क्षेत्रों में भी शिक्षा से वंचित बच्चों को जोड़े रखने तथा बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया|
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती छैला कँवर सेवानिवृत बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा भीम ब्लॉक में किये जा रहे कार्यों को साझा किया तथा साझी शिक्षा परियोजना में संस्था के साथ मिलकर किए जा रहे कार्यों, जिसमें पूर्व प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने तथा स्कूल जाने से पूर्व की तैयारी को और प्रबल करने हेतु किए जा रहे अथक प्रयासों में मेंटर मदर की भूमिका एवं उनकी उपलब्धियां पर प्रकाश डाला। श्रीमती छैला कँवर द्वारा घर में ही बच्चों को और कैसे बेहतर तरीके से घरेलू वातावरण में विकसित किया जाए, उस पर भी अपने सुझाव दिए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों, जिसमें मेंटर मदर एवं सामुदायिक स्वयंसेवकों को मेमेंटो एवं उपरणा ओढ़ाकर मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में दोनों ग्राम पंचायतों के कुल 55 मेंटर मदर्स एवं स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम में परियोजना टीम से पूजा गुर्जर, मीनाक्षी चौहान, लोकेश कुमार एवं प्रमोद कुमार सहित समस्त वॉलिंटियर्स एवं मेंटर मदर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मीना कुमारी एवं मुकेश कुमार त्रिवेदी द्वारा किया गया, साथ ही इस परियोजना के तहत किया जा रहे विशेष कार्यों एवं अनुभवों के माध्यम से भी उपस्थित प्रतिभागियों को लाभान्वित किया।

Author: PRADEEP SOLANKI
Post Views: 14