नागौर राजस्थान l दिनांक 14 अप्रैल 2023 को नागौर जिले के ग्राम पंचायत तरूनाउ में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का अनावरण करते हुए उनके 132वीं जन्म जयंती पर भव्य समारोह संत श्री नानक दास जी महाराज ने आयोजित किया। समारोह में कबीर पंथी आचार्य 1008 श्री विचार दास महाराज ने अध्यक्षता की मुख्य अतिथि सी. आर. चौधरी एवं विशिष्ट लक्ष्मी नारायण शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत रक्षामंच पद्मश्री डॉ. भूपेन्द्र सिंह, पद्मश्री श्री हिम्मतराम भाम्बू, डॉ. परीन सौमानी यूनाइटेड किंगडम, राजेश सांगवा, एवं मुख्य वक्ता विनोद कुमार संयोजक अम्बेडकर मिशन आदि के आदित्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भारत रक्षामंच राजस्थान के राज सिंह गोपालिया, भारत रक्षा मंच युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण रिषी जायसवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत रक्षामंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में देश के 10 जिलों के लोगो ने भाग लिया है l
