जयपुर। जिला परिषद में जिला प्रमुख रमा चोपड़ा की अध्यक्षता में साधारण सभा की हुई बैठक इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा कर रहे शिरकत उप जिला प्रमुख मोहनलाल डागर बैठक में मौजूद जिला परिषद सीईओ जसमीत सधु भी मौजूद पिछली बार सीईओ के नहीं आने से स्थगित हुई थी बैठक विभागों के अधिकारियों से विकास कार्य व अन्य मुद्दों को लेकर वन टू वन की समीक्षा की जा रही है।

Author: Mukesh Kumar Soni
Post Views: 46