जयपुर 8 मई 2023 बांदीकुई के रामनगर कॉलोनी में रहने वाली छात्रा अंजलिका (15) शनिवार दोपहर 1 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद दादा ओमप्रकाश के साथ स्कूटी से घर आई थी। इसके बाद वह ड्रेस चेंज करने के लिए कमरे में कमरे में चली गई। 30 मिनट बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने उसको आवाज लगाई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर घरवालों ने खिड़की से देखा तो छात्रा दरवाजे के ऊपर रेलिंग पर चुन्नी का फंदा लगाकर लटकी हुई मिली। आत्महत्या के प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई हेतु राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद की विधि प्रकोष्ठ राजस्थान की ओर से बांदीकुई थाना अंतर्गत एफआईआर न.184/2023 में दर्ज मामले में (गणित विषय के अध्यापक) द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर छात्रा अंजलीका द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई और अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण जयपुर को संस्था की ओर से ज्ञापन दिया गया । इस दौरान अधिवक्ता गण भगवान सहाय वर्मा, गुरु प्रसाद लेखरा, गिर्राज प्रसाद मेहरा, मुकेश मावर, मनोज उम्रवाल, पवन जोनवाल, गोपाल कृष्ण नारोलिया, संजय कुमार डागर, हंसराज बैरवा, फतेहराम मीना, महेन्द्र चौहान, मनोष पिंगोलिया, धर्मराज वर्मा, सुरेश कुमार मीना, राकेश बैरवा, पुरुषोत्तम परनामी, विनय महार, विजेन्द्र घटेरा, विरेन्द्र सारवान, भीष्म असवाल, मुकेश चन्द्र मीणा, सुनिल पटूणा व अन्य अधिवक्ता गण आदि ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे l
