स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोटा वर्कशाप में भव्य समारोह आयोजित

कोटा 15 अगस्त,2023। माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा में 77 वें स्वतंत्रता दिवस 2023 के समारोह में सुधीर सरवरिया, मुख्य कारखाना प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं समस्त उपस्थित गणमान्य अतिथिगण तथा उपस्थित रेलकर्मियों के द्वारा ओजपूर्ण वाणी में राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर रेल सुरक्षा बल की टुकड़ी ने उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमावत की अगुवाई में तथा भारत स्काउट एवं गाइड की टुकड़ी के द्वारा भी ध्वज को सलामी दी गयी। तदोपरान्त सुधीर सरवरिया के द्वारा महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य कारखाना प्रबंधक के द्वारा इस तथ्य को भी विशेष रुप से रेखांकित किया गया कि वर्ष 2022-23 में कारखाने के द्वारा अब तक का सर्वोच्च एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6388 वैगनों का पीरियोडिकल ओवरहॉलिंग कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है, इस उपलब्धि हेतु उन्होने समस्त कारखाना परिवार को अपने उद्बोधन में बधाई दी। इसके उपरांत आपके द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से पत्रकारों, मान्यता प्राप्त संगठनों एवं एसोसियेशनों के प्रतिनिधियों एवं उपस्थित रेलकर्मियों का अभिवादन करने के उपरांत सौजन्य भेंट की गयी। इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा सिंपल सरवरिया तथा लोको बाल मंदिर उच्च माध्यमिक शाला समिति की सचिव मंजू निंबालकर कार्य प्रबंधक पुरुषोत्तम मीणा एवं कारखाने के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रज्ञेश निम्बालकर, उप मुख्य यॉ इंजी एवं चेती अधिकारी के द्वारा देशभक्ती गीतों की प्रस्तुति दी गयी। कुमारी आर्ची अधिकारी, दृष्टि पाठक, तरन्नुम एवं प्रियंका राउत ने देश भक्ति एवं राजस्थानी लोकनृत्यों की प्रस्तुती कर समस्त उपस्थित अतिथियों का मन प्रफुल्लित कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार श्रीवास्तव कार्या अधीक्षक ने किया अपनी चिरपरिचित एवं आकर्षक शैली में किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन एम. एल. मीना सहायक कार्मिक अधिकारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सराहनीय कार्य कि लिये मुख्य अतिथि के द्वारा रेल सुरक्षा बल, भारत स्काउट एवं गाइड, विद्युत एवं दूरसंचार विभाग, कल्याण अनुभाग आदि को सराहनीय कार्य के लिये सामूहिक पुरुस्कार भी घोषित किये गये। अंत में राष्ट्रगान के सामूहिक वंदन के साथ इस गरिमामयी कार्यक्रम का समापन किया गया।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत