पति-पत्नी के बीच विवाद आजकल आम बात हो गई है। राजस्थान के जोधपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी छोटी सी बात पर झगड़ने के बाद घर से निकल कर रेलवे स्टेशन पर जाकर जान देने के लिए पहुँच गयी. जब उसके पति ने उसे बार-बार फोन किया, तो महिला ने फोन उठाया और गुस्से में कहा कि वह सुसाइड करने के लिए ट्रेन की पटरियों पर बैठी है। पति ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने महिला का पता लगाया और उसे तुरंत ट्रैक से हटा दिया.
दरअसल, बात जोधपुर शहर की है, जहां समस्याओं को लेकर महिलाओं और पुरुषों के बीच झगड़ा हो गया था। इस बहस के बाद महिला गुस्से में आ गई और जान देने के लिए ट्रेन की पटरी पर चली गई. जब वह घर से निकली तो उसका पति और ससुराल वाले उसे लेने गए, जबकि उसका पति और ससुराल वाले महिला को बुला रहे थे। काफी कोशिशों के बाद पत्नी ने पति का फोन उठाया और गुस्से में कहा कि वह रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंची है.
पति ने तुरंत पीकेपी जीआरपी पुलिस को फोन किया। जीआरपी पुलिस ने जब महिला की लोकेशन ट्रेस की तो वह राइकाबाग स्टेशन के प्लेटफार्म पर मिली। इस खबर से हैरान और सतर्क जीआरपी काराबेनियरी घटनास्थल पर पहुंची और महिला को ट्रैक से हटाया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसका अपने पति से झगड़ा हो गया था और वह घर छोड़कर चली गई थी। महिला को गिरफ्तार करने के बाद जीआरपी अधिकारियों ने उसे उसके परिवार को सौंप दिया.
जीआरपी अधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि शुक्रवार 18 अगस्त को सुबह 8:15 बजे अंकित कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामशंकर विश्वकर्मा अपने चाचा व दोस्त महेंद्र विश्वकर्मा के साथ थाने आया. अंकित कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी आकांक्षा (22) किसी बात पर घर से निकल गई। जब मैंने उसे कॉल किया तो वह घर से निकल गयी थी। उन्होंने बताया कि उनके पति की जानकारी के आधार पर उनके मोबाइल फोन से लोकेशन ट्रेस की गई और लोकेशन राइकाबाग स्टेशन के प्लेटफार्म पर मिली.
थाना प्रभारी महेश श्रीमाली ने बताया कि महिला की पहचान होते ही राईकाबाग थाना पुलिस प्रेम देवी, राजू राम बुधाराम व अधिकारी हरिकिशन को सूचना देकर घटना की जांच के लिए भेजा गया। पुलिस को आकांक्षा रेलवे ट्रैक के किनारे बैठी मिली, उसे थाने ले जाकर समझाया, जिसके बाद वह अपने पति अंकित कुमार विश्वकर्मा के साथ घर जाने को तैयार हो गई.