बूंदी 19 अगस्त 2023। हरियाली तीज शनिवार को केसरी दौलत में सामाजिक, सांस्कृतिक , आध्यात्मिक एवं हर्षोल्लास से मनाया गया रानी रोहिणी कुमारी राजपूत महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष रानी रोहिणी कुमारी ने बताया की छोटी काशी बूंदी में वर्षों से चली आ रही परंपराओं के अनुरूप इस वर्ष भी हरियाली तीज शनिवार को केसरीदौलत में महिलाओ द्वारा अनूठे अंदाज से मनाया गया । जिसमें महिलाओं द्वारा तीज माता का भव्य श्रृंगार कर उनकी पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात शाही अंदाज में तीज माता को पालकी में बिठाकर गाजे-बाजे एवं ढोल नगाड़ों व शहनाई वादन के साथ परिसर में शोभा यात्रा निकाली गईं |
कार्यकर्म में बतौर अतिथि पधारे मेवाड़ युवरानी महिमा कुमारी एवम बूंदी महारानी मयुराक्षी सिंह रही इस मौके पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की तीज मनाने की परम्परा आदि काल से चली आ रही है इस अयोजन से हमे यह प्रेरणा मिलती है की किस तरह से पीहर एवम ससुराल में आपसी तालमेल एवम समांजस्य बिठाया जाकर परिवार में आपसी सद्भावना बनाए रखने में हमे मदद मिलती है दोनो ने कहा की बूंदी की तीज भारत में ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व में इसकी अलग पहचान है और इसकी वजह से बूंदी का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है।
मीना गोस्वामी ( धर्मपत्नी जिला कलेक्टर ) एवम बूंदी सभापति मधुनुवाल ने तीज के अयोजन की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलता रहे । एवम आयोजन से जुड़ी महिलाएं जिसमे प्रमुख रुप से चंद्रकांता मेघवाल, मधुनुवाल, मीना गोस्वामी, तेज कंवर , स्वाती सिसोदिया धर्मपत्नी पूर्व आयुक्त बूंदी, कुलजीत कोर, रूपा, रीना शर्मा आर्ट ऑफ लिविंग, कार्यक्रम में शामिल हुऐ रॉयल राजपुत शत्रानी संगठन, इनर विहिल क्लब, जेसीआई बूंदी , संस्कृती क्लब, ग्यारस मंडल, क्षमता संघटन, हाडोती राजपूताना क्लब , आर एस डबल्यू ओ, भारत विकास , भारतीय जैन संगठना इस अवसर पर बूंदी के प्रमुख समाजो में से सोनी समाज, ब्राह्मण समाज, जैन समाज, आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कुसुमलता सिंह ने किया ।