अवैध शराब पर कार्रवाई, 25 भट्टी एवं लगभग 4600 लीटर वाश मौके पर नष्ट की गयी

बारां, 22 अगस्त। अवैध एवं नाजायज हथकड शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार एवं अजय जैन जिला आबकारी अधिकारी बारां एवं अतुल अग्र्रे आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल जोन कोटा के नैतृत्व में आज दिनांक 22.08.2023 को लक्ष्मीपुरा गांव में आबकारी व पुलिस की संयुक्त रेड गश्त में कार्यवाही कर चार महत्वपूर्ण एवं एक साधारण कुल पांच अभियोग दर्ज कर लगभग पचास लीटर नाजायज हथकड़ शराब बरामद, 25 भट्टी एवं लगभग 4600 लीटर वाश मौके पर नष्ट की गयी।

संयुक्त रेड में अजय जैन जिला आबकारी अधिकारी बारां एवं अतुल अग्र्रे आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल जोन कोटा, हेमराज प्रहराधिकारी कोटा दक्षिण, प्रमोद सिंह प्रहराधिकारी बारां, श्री मदन लाल मीणा प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल छबड़ा, अमर सिंह जमादार आबकारी थाना रामगंजमण्डी, धारा सिंह जमादार बारां, आबकारी निरोधक दल सिपाही रामदयाल नागर, सत्यनारायण मीणा, बलवंत सिंह, बृजमोहन, वेदप्रकाश एवं आबकारी जाप्ता कोटा, बारां, छबड़ा टीम व पुलिस थाना छबड़ा जाप्ता एवं होमगार्ड सिपाहियों ने भाग लिया।

Rajeev Kushwaha
Author: Rajeev Kushwaha

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत