Search
Close this search box.

नवीन महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों का शुभारंभ

बारां, 22 अगस्त। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में जिले के पुलिस सर्किल अटरू, छबडा, शाहबाद व अंता में स्वीकृत नवीन महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रो की स्थापना के तहत पुलिस सर्किल छबडा एवं अटरू में नवीन महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रांे का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रवि मित्तल ने बताया कि विभाग द्वारा घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं को आवश्यक परामर्श व सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु राज्य के समस्त पुलिस सर्किलांे पर इन केन्द्रों की स्थापना की गई है। वर्तमान में यह केन्द्र जिला स्तर पर ही संचालित हो रहे थे। राज्य सरकार द्वारा पीडित महिलाओ की आवश्यकताओ एवं पहुंच को मद्देनजर पुलिस सर्किल स्तर तक इन केन्द्रों की स्थापना की गई है।

केन्द्रों का संचालन जिला महिला समाधान समिति के माध्यम से चयनित गैर सरकारी संस्था द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर दो योग्यताधारी महिला परामर्शदाताआंे द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर पुलिस सर्किल छबडा में उप पुलिस अधीक्षक नेत्रपाल सिंह एवं पुलिस सर्किल अटरू में उक्त कार्यक्रम उप पुलिस अधीक्षक अजित सिंह मेेघवंशी एवं सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता रवि मित्तल, छबडा थानाधिकारी छुट्टनलाल मीणा एवं ब्लॉक की समस्त साथिने भी उपस्थित रही।

Rajeev Kushwaha
Author: Rajeev Kushwaha

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत