Search
Close this search box.

नरेगा श्रमिको ने लिया मतदान का संकल्प

बारां, 24 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नरेंद्र गुप्ता एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में नव मतदाताओं के शत प्रतिशत पंजीयन एवं आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी हेतु जिले भर में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी है।

इसी क्रम में आमपुरा ग्राम में मनरेगा कार्य स्थल पर श्रमिक जन समूह को स्वीप प्रभारी अमित भार्गव ने मतदान की शपथ दिलाते हुए श्रमिकों के साथ समूह चर्चा की तथा उन्हें आधार तिथि 1 अक्टूबर 2023 की जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तथा 17 प्लस के युवाओं का मतदाता सूची में पंजीयन अभी से बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन एप के द्वारा कराया जा सकता है। उन्हें वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन फ्लेजिंग तथा चुनाव में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे मे बताया गया, इस दौरान प्रभारी भार्गव ने वी एच ए के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने एवं निर्वाचन संबंधी अन्य समस्याओं का हल करने की भी जानकारी दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत