राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी , जयपुर द्वारा सत्र 2023- 24 हेतु ब्रजभाषा साहित्य की विविध विधाओं में आमंत्रित प्रविष्टियों पर अकादमी द्वारा राज्य के ब्रजभाषा साहित्य रचनाकारों को पुरस्कार देने की घोषणा की गई। ब्रजभाषा साहित्य अकादमी द्वारा जारी पत्र के अनुसार दोसा की नवोदित युवा रचनाकार अनन्या ने उनकी प्रविष्टि संस्मरण यात्रा वृतांत पर रचना प्रतियोगिता 2023 (वरिष्ठ वर्ग) में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
अकादमी के सचिव ने जारी विज्ञप्ति में बताया अनन्या को पुरस्कार स्वरूप ₹3100 की राशि, मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह अकादमी के भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।यह समारोह आगामी 12 सितंबर को जयपुर अकादमी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 82