67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सकारात्मक पहल

शाहपुरा न्यूज – खेलों में सरकार खिलाड़ियों को खाने के लिए केवल निर्धारित बजट ही आवंटित कर रही है। मगर इससे खिलाड़ी दो वक्त का पोषक आहार नहीं खा सकते। शाहपुरा उपखण्ड के बिदारा गांव में आयोजित 67वीं छात्र 17 व 19 साल आयु वर्ग जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के चार दिवसीय आयोजन में बजट की कमी की सूचना पर मदद के लिए भामाशाह आगे आए। इन्होंने खिलाड़ियों के निशुल्क नाश्ते व खाने की व्यवस्था का जिम्मा उठाते हुए सकारात्मक पहल की। अब शिक्षा विभाग भामाशाहों को इस मदद के लिए साधुवाद देता दिखाई दे रहा है। खेल आयोजकों ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान चार दिवसीय प्रतियोगिता में वॉलीबाल,योगासन की जयपुर ग्रामीण जिले की 70 टीमों के 680 खिलाड़ियों के साथ सरकारी कार्मिकों को स्वादिष्ट नाश्ता व भोजन परोसे गए।

इन भामाशाहों ने उठाया खिलाड़ियों के खाने का जिम्मा 

भामाशाह व एमडीएस होटल के निदेशक साधूराम यादव,बागावास चौरासी निवासी जगदीश प्रसाद मीणा ने खिलाड़ियों को निशुल्क नाश्ते व भोजन की व्यवस्था करवाई है।

ग्रामीणों की सकारात्मक पहल का स्वागत

ग्रामीणों ने इस अनूठी पहल के लिए भामाशाहों को धन्यवाद दिया। इन्होंने प्रतियोगिता में सैकड़ों व्यक्तियों की निशुल्क भोजन व नाश्ते की व्यवस्था कर नेक कार्य किया। सरकारी बजट के नाम पर खिलाड़ियों को डाइट के हिसाब से अधिक पैसे नहीं दिए जाते है। भामाशाहों के सहयोग से ही प्रतियोगिता का संचालन संभव हो पाया है। प्रतियोगिता में जयपुर ग्रामीण के सभी 16 ब्लॉक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं,प्रतिदिन 24 नॉकआउट मैच आयोजित किया जा रहे हैं।

लक्ष्मी इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य एम आर वर्मा,जयप्रकाश बंगाली,दयाशंकर असवाल,उप प्रधानाचार्य हीरालाल सैनी कोऑर्डिनेटर मोहन सोनी , हिमांशी गोठवाल,राजेश शर्मा, रिया शर्मा, जाकिर हुसैन,जितेंद्र प्रजापत,सीमा यादव, पीटीआई उमराव यादव , अनिल शर्मा,गजानंद शर्मा, रोहिताश्व कुमार जाट ,राजाराम मीना, हनुमान  सैनी निर्णायक मंडल,किशोर सुंडा, जगदीश प्रसाद यादव,जगदीश जाट , सूरजमल डागर , सीताराम यादव स्कोरर , शिवदयाल यादव,दयाल राम रेगर,जयराम पलसानिया पर्यवेक्षक, राजकुमार बुनकर,रामकिशोर यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत