108 कुण्डीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ 21 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक गायत्री शक्तिपीठ किला भरतपुर पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें हरिद्वार से आये शक्ति कलश का विभिन्न कॉलोनी में श्रद्धा पूर्वक पूजन किया जा रहा है । प्रातः कार्यकर्ताओं द्वारा मोहल्ला गोपालगढ़ में प्रभात फेरी निकाल सभी धर्म प्रेमी सज्जनो को पीले चम्मच देकर यज्ञ के लिए आमंत्रित किया 21 सितंबर को 1100 महिलाओं द्वारा जल कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ भरतपुर से बाजार में होते हुए यज्ञ स्थल तक निकाली जाएगी इसके लिए बहनों द्वारा मोहल्ले मोहल्ले में जनसंपर्क कर बहनों को कलश यात्रा में सम्मलित होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है कलश गायत्री शक्तिपीठ द्वारा सभी को उपलब्ध कराया जाएगा। गायत्री शक्ति पीठ भरतपुर पर यज्ञ के सफल और भव्य होने के लिए सभी के लिए प्रातः जप तप भी किया जा रहा है ।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
जियो के प्लान्स का ‘डेटा-व्रत’: सिर्फ कॉलिंग करो, इंटरनेट भूल जाओ
January 23, 2025
6:25 pm
एयरटेल ने बढ़ाए दो प्रीपेड प्लान्स के दाम, जानें नए फायदे और कीमतें
January 23, 2025
6:20 pm
फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल: 108MP कैमरे वाला Infinix Note 40 5G भारी छूट के साथ उपलब्ध
January 23, 2025
5:18 pm