Search
Close this search box.

कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता, पूरे हाड़ोती में भाजपा का परचम लहरायेगे: गुंजल

-भारी बारिश में भी डटे रहे कार्यकर्ता

-हजारों कार्यकर्ताओ ने की ब्रजेश शर्मा नीटू को दक्षिण से उम्मीदवार बनाने की मांग

-प्रहलाद गुंजल ने दिलाया भरोसा आपकी मंशा से शीर्ष नेतृत्व को करवाउगा अवगत

कोटा 10 सितंबर। राजस्थान को देश का नंबर एक प्रदेश का दावा करने वाले मुख्यमंत्री जी राजस्थान महिला अत्याचार, सबसे महंगी बिजली, सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल डीजल, सबसे ज्यादा पेपर लीक में राजस्थान आपके इन पांच सालो में नम्बर एक पर आ गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सार्वजनिक रूप से पेपर लीक में सत्ताधारी दल के नेताओ के सीधे सीधे नाम आ रहें हो। ये ही नहीं सचिवालय से करोड़ों रुपए मिलना गम्भीर बात है यह उदगार कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने भाजपा युवा नेता ब्रजेश शर्मा नीटू के संयोजन में आयोजित कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहे।

गुंजल ने कहा कि जिस तरह कोटा में जनता की गाड़ी कमाई सा पैसा सौंदर्यकरण के नाम पर अंधाधुंध खर्च कर बर्बादी की गई है उससे अच्छा होता यदि मुख्यमंत्री गहलोत किसी उद्योग का उद्धघाटन करने आते तो कोटा की जनता उनका पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करती। उन्होंने कहा की यह कह कर की प्रहलाद गुंजल केईडीएल को लाए थे में मंत्री बना तो 10 दिन में केईडीएल भगा दूंगा आज उनके मुंह पर ताले लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट के नाम पर करोड़ों रुपए के पत्थर लगाकर बड़े विकास का दावा कर रहे हैं परंतु बड़े ही दुख का विषय है राजीव गांधी नगर से लेकर श्रीनाथपुरम, आरके पुरम तक आज भी पीने का पानी भी नहीं है अच्छा होता अनियोजित विकास के बदले बिजली, पानी, गलियों की सड़कों सहित मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देते।

उन्होंने कहा कि आज सरकार नए नए कोलेज खोले जा रहे पर उनमें पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं है। हॉस्पिटल की बिलडिगे बनाई जा रहें पर उनमें ईलाज करने वाले चिकित्सक नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर में डेंगू से रोज नौजवान लोगो की मोते हो रही हैं और मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार उनके आंसू पोछने के बदले उदघाटन कर उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यक्रम के संयोजक ब्रजेश शर्मा नीटू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ने व लड़ाने वाली पार्टी नही है बल्कि देश को मजबूत करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा सबसे ज्यादा ठगा गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनी तो बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा।

बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा वो भत्ता तो मिला नही पर राजस्थान में पेपर लीक ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना, वरिष्ठ नेता प्रताप भान सिंह, सत्यभान सिंह, अर्जुन सिंह गौड़, हरीश पारेता, वाहिद अंसारी, सत्यप्रकाश मेवाड़ा, दीपक चौधरी,शशि शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत