राजस्थान में जयपुर बन रहा डेस्टिनेशन वेडिंग का सबसे बड़ा हब: सुप्रिया गर्जे

राजस्थानी तरीके से शादी करना अमीर से लेकर हर सामाजिक व्यक्ति की पहली पसंद रही है| वहीं राजस्थानी तौर तरीकों से बाहर के सैलानी और देश के कई उद्योगपति ,लोकप्रिय व्यक्तित्व वाले लोग भी यहां शादी करना पसंद करते हैं|

मुंबई से आकर जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करने वाली सुप्रिया ज्ञानदेव गर्जे ने बताया| राजस्थानी परिधानों और यहां के तौर तरीकों की वजह से राजस्थान बहुत उभरा है | वही गुलाबी शहर जयपुर जो की राजस्थान की राजधानी हैं| इसकी खूबसूरती से तो हर कोई मालूम पड़ता है|

वही जयपुर कुछ सालों से राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बनता जा रहा हैं| इसका मुख्य कारण है कि यहां के सभी रिसोर्ट होटल काफ़ी रॉयल तरीके से बनाई गई है| वही जयपुर शहर की खासियत है कि यहां का मौसम भी सामान्य सदाबहार रहता है

देश में वेडिंग इवेंट मैनेजमेंट में जयपुर पहले स्थान पर आता है क्योंकि जयपुर मे हर कोई शादियां करना चाहता है| और यहां काम करना भी अच्छा लगता हैं|

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत