जिला स्तरीय बास्केटबाल में टैगोर गुढ़ा रहा सिरमौर….

उदयपुरवाटी / गुढ़ागॏडजी : टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 67वीं जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया ।14 वर्षीय आयु वर्ग में छात्राओं ने एवं 19 वर्षीय आयु वर्ग में छात्रों ने स्वर्ण पदक जीता। 14 वर्षीय छात्र वर्ग में विद्यालय की टीम ने रजत पदक जीता।

14 वर्षीय छात्रा आयु वर्ग में भूमि ,दृष्टि ,सलोनी एवं दिव्यांशी का, 14 वर्षीय छात्र वर्ग में कृष्ण शेखावत, दिव्या सुंदर एवं रौनक का एवं 19 वर्षीय छात्र आयु वर्ग में मानवेंद्र सिंह, आर्यन राठौड, शैलेंद्र सिंह एवं हर्षित जोशी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।

सभी खिलाड़ियों एवं बास्केटबॉल कोच रमेंद्र सिंह के विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य एसके शर्मा टैगोर शिक्षण संस्थान के सीईओ विश्वजीत सिंह व विद्यालय स्टाफ के द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत