मुख्यमंत्री एवं मंत्रिगण सिटी पार्क को निहार हुए अभिभूत – शहरी विकास का कोटा मॉडल प्रदेश के अन्य शहरों के लिए अनुकरणीय बनेगा-मुख्यमंत्री

कोटा 13 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोटा कोचिंग हब के समीप बने अनुपम ओक्सीजोन सिटी पार्क का उद्घाटन कर कोटा के नागरिकों को एक नई सौगात दी। उन्होंने इस अनूठे पार्क की खूबसूरती से अभिभूत होते हुए कहा कि कोटा में रिवर फ्रंट, ओक्सीजोन पार्क स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाएंगे, शहरी विकास का यह मॉडल प्रदेश के अन्य शहरों के लिए अनुकरणीय बनेगा।

मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल सहित मंत्रिगण के सदस्यों के साथ सम्पूर्ण पार्क का भ्रमण किया तथा विश्व स्तरीय सुविधाओं को नजदीकी से निहारा। उन्होंने कहा कि कोटा सिटी पार्क शहरी विकास का नया मॉडल बना है। कोटा प्रदेश का पहला रोड लाईट फ्री शहर बना है साथ ही सभी चौराहों का सौंदर्यकरण, पार्किंग सुविधाओं का विकास, पार्कों का निर्माण, पशुपालकों के लिए एकीकृत पशुपालक आवासीय योजना प्रदेश ही नहीं देशभर में शहरी विकास के अध्ययनकर्ताओं के लिए भी मॉडल के रूप में सामने आया है।

उन्होंने कहा कि ओक्सीजोन पार्क के बनने से कोचिंग विद्यार्थियों को मनोरंजन एवं तनाव मुक्ति के लिए नया स्थान मिलेगा। देश-दुनिया के पर्यटक इसे देखने आयेंगे जिससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए कोटा में पिछले पांच साल में हुए विकास की चर्चा की और कहा कि कोटा पहले औद्योगिक नगरी के रूप में उसके बाद कोचिंग सिटी के रूप में जाना जाता रहा है। आने वाले समय में कोटा के नये पर्यटक स्थल देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करेंगे तथा प्रदेश में नया पर्यटन सर्किट विकसित होगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रूपये तक के बीमा कवर, राईट टू हेल्थ एवं सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को मिल रहे लाभ की चर्चा करते हुए कहा कि अन्य प्रदेश भी अब हमारी योजनाओं को फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर को विजन 2030 के तहत प्रदेशभर से आए सुझावों को एकत्रित कर विजन दस्तावेज तैयार करेंगे जिससे आने वाले समय में राजस्थान विकास के क्षेत्र में सिरमौर बन सके। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में आर्थिक विकास की दृष्टि से राजस्थान पहले पायदान पर है, बड़े राज्यों में आंध्रप्रदेश के बाद दूसरे नम्बर पर है। आने वाले समय में राजस्थान प्रत्येक पैरामीटर में प्रथम पायदान पर रहेगा।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, खान एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सहित मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायकगण, विभिन्न बोर्ड निगमों के अध्यक्ष, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, शासन सचिव यूडीएच केसी मीणा, अमित धारीवाल, महापौर उत्तर मंजू मेहरा, दक्षिण राजीव अग्रवाल, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी, ग्रामीण कावेंद्र सिंह सागर, स्थानीय जनप्रतिनितिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री की जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने अगवानी की

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के एक दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचने पर कोटा एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने अगवानी की। मुख्यमंत्री के कोटा एयरपोर्ट पहुंचने पर संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, पुलिस महा निरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने अगवानी की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी, ग्रामीण कावेंद्र सिंह सागर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने एयरपोर्ट पर आम लोगों से आत्मीयता से मिले।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत