बूंदी 14 सितंबर। आगामी विधानसभा आम चुनाव, 2023 के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिलेभर में विविध जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को बूंदी शहर में वोट बारात निकालकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता संदेश प्रसारित कर चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
वोट बारात को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वोट बारात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर कोटा रोड़, सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा, एक खंभे की छतरी से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान मतदान आवश्यक रूप से करने, वीएचए एप, सी-विजिल एप के प्रति आमजन को जागरूक किया गया।
वोट बारात में चंबल बीएससी नर्सिंग कॉलेज, अरूणीमा नर्सिंग इंस्टीट्युट, चम्बल स्कूल ऑफ नर्सिंग, नाइटेंगल नर्सिंग कॉलेज, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर, राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्काउट व गाईड, राजकीय नर्सिंग कॉलेज बूंदी, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर तालेड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता व सहायिका, राजकीय महाविद्यालय बूंदी के एनसीसी केडैट आदि ने भाग लिया।
वोट बारात में पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, स्काउट व गाइड, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य विभागों की सहभागिता रही। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओपी गोस्वामी, जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी, सर्वेश तिवारी, कौशल जैन आदि मौजूद रहे।