भरतपुर, राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-19 महिला खिलाड़ियों की राज्यस्तरीय क्रिकेट टीम बनाने हेतु जिला क्रिकेट संघ भरतपुर की अंडर-19 महिला खिलाड़ियों के चयन हेतु एक दिवसीय चयन प्रक्रिया रखी गई जो कि शुक्रवार को पूर्ण हो चुकी है। जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि चयन ट्रायल के दौरान लगभग 22 महिला खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपने जौहर दिखाते हुए चयनकर्ताओ को अपने चयन के लिए आकर्षित किया चयनकर्ता देवेंद्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह और प्रतिभा शर्मा ने सात खिलाड़ियों का चयन किया जिसमें श्रीदेवी,मुस्कान, मानसी देवी प्रेरणा शर्मा स्नेहा सिंह कुंतल, अनुष्का एवं स्नेहा कुमारी शामिल है यह सातों चयनित खिलाड़ी 18 सितंबर को जयपुर में राजस्थान की टीम बनाने हेतु आयोजित की जा रही ट्रायल में शामिल होंगी चयन ट्रायल के दौरान अवदेश खटाना वीनू, कल्पेश, रूपेंद्र राइडर,मनीष सिंह एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया उपस्थित रहे।
