रिटायर्ड तहसीलदार मंगलचंद सैनी के सचिव बनने पर मिल रही है बधाइयां

-जिले की सातों सीटों पर फिर बनाएंगे कांग्रेस की सरकार……… मंगल चंद सैनी

उदयपुरवाटी l राजस्थान प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने दिनांक 15 सितंबर 2023 को बड़ा गांव निवासी पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी को झुंझुनू जिला कांग्रेस सचिव के पद पर मनोनीत किया है। इस अवसर पर सैनी ने जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा वह प्रदेश कांग्रेस का आभार प्रकट किया है साथ ही पूरी कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की है। सैनी ने आशा व्यक्त की है कि पार्टी ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने का काम किया है, जिससे कांग्रेस और मजबूत होगी। कांग्रेस सरकार द्वारा जनता के हित में किए गए विकास कार्यों व महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से भविष्य के लिए दी गई गारंटी वह मिशन 2030 जैसी योजनाओं को अनवरत जारी रखने हेतु जिले की सातों सीटों व प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी।

सचिव बनने पर बधाई देने वालों में मास्टर श्री राम मास्टर सरवन सैनी हनुमान प्रसाद हवलदार समदर बैंक मैनेजर मदनलाल त्रिलोक राजोरिया बैंक मैनेजर बनवारी सैनी नरेश फ्रूट मर्चेंट आनंद सैनीपुरा भंवरलाल प्रधानाचार्य अशोक तुलस्यान सुभाष कश्यप सुमर सिंह राव सैनी समाज अध्यक्ष नारायण प्रसाद प्रहलाद मावर श्यामलाल नायक मास्टर रामजीलाल बुगालिया दयाल बागड़ी भवानी गुर्जर नथमल सैनीपुरा हवलदार अमीलाल डॉक्टर ओपी सैनी शीशराम राजोरिया महेश कटारिया जाफर मनियर गफूर मनियर सूबेदार बंसी जमालपुरिया राजेंद्र न्यूजपेपर सुशील राजोरिया दिनेश दहिया व्याख्याता घनश्याम गोपी कटारिया विद्याधर सैनी विक्रम सीताराम एल आई सी सुरेश अध्यक्ष जी एस एस बाबूलाल नेता अध्यापक जयप्रकाश राजेंद्र फर्नीचर महिपाल व्याख्याता श्री राम सुईवाल सहित अनेक नागरिक थे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत