सात दिन से चल रहा धरना हुआ समाप्त, संघर्ष समिति और शराब कारोबारी के बीच सात दिन बाद हुआ समझौता

मनोहरपुर न्यूज – टॉलटेक्स के पास सात दिन से चल रहा धरना गुरूवार को संघर्ष समिति और शराब कारोबारी के मध्य आपसी समझौता होने के बाद धरना समाप्त हो गया। गौरतलब है कि पिछले सात दिन से मनोहरपुर में अवैद्य शराब बिक्री के खिलाफ संघर्ष समिति द्वारा धरना दिया जा रहा था जिसकी समस्त आबकारी अधिकारी व पुलिस प्रशासन को सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। गुरूवार को कांग्रेस नेता मनीष यादव के प्रयास से धरना समाप्त हुआ और समस्या का निस्तारण हुआ।

संयोजक अर्जुन मोहनपुरिया ने बताया कि गुरूवार को स्वयं शराब ठेकेदार व उनके प्रतिनिधि अजीज भाई धरना स्थल पर पहुंचे। अनेक दौर की बातचीत चलने के बाद संघर्स समिति व जिम्मेदार प्रतिनिधियों के बीच समझौता हुआ जिसमें तय हुआ कि टोलटैक्स के पास शराब बिक्री नहीं होगी जिसका लिखित में समझौता हुआ। रमेश अटल ने सबका धन्यवाद दिया। सबको मिठाई खिलाकर धरना उठाया गया। समझौते में उपस्थिति विमलेश दत्त शर्मा, कैलाश जलजला, मनोज कसाना, बीरबल मीणा, ओमप्रकाश यादव, पंकज मिश्रा, धोलाराम गुर्जर, रामधन गुर्जर, शंकर प्रजापति, राहुल यादव, महेश जड़वाल, फूलचंद सनी, राजेश यादव,बाबूलाल वर्मा, सत्तार खान, विजेंदर प्रजापति इत्यादि थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत