बाईक सवार ने गोवंश के मारी टक्कर – सही समय पर पहुँचकर गोविन्द भारद्वाज ने दोनों की बचाई जान

शाहपुरा न्यूज – ग्राम दादाकाबास स्टैण्ड पर एक गोवंश बैठ हुआ था अचानक तेज गति से आ रहे बाईक सवार ने गोवंश के टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार एवं गोवंश बीच सड़क पर तड़पने लगे। ग्रामीणों ने बाईक सवार को उठाया और घटना की सूचना एलएसए गोविन्द भारद्वाज को दी। सूचना मिलते ही भारद्वाज ने बरसात में भीगते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर घायल व्यक्ति को उसके परिजनों के साथ अस्पताल भिजवाया एवं उसके बाद भीगते हुए गोवंश का उपचार किया। भारद्वाज ने बताया कि गोवंश की पीठ पेट, एवं पूंछ मे घाव बन गये थे जिनकी सर्जरी कर ड्रेसिंग की।

उपचार के बाद गोवंश की हालत में सुधार है। इस दौरान मुकेश चौधरी, विक्की सेन, कमलेश, नरसी आदि ने उपचार में मदद की। उपचार के बाद वहाँ उपस्थित लोगों ने भारद्वाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे मानव समाज गोविन्द भारद्वाज जैसे व्यक्ति का होना जरूरी है जिन्होंने बरसात के दौरान रात को सही समय पर पहुँचकर एक व्यक्ति एवं एक गोवंश की जिन्दगी बचाई है।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत