Search
Close this search box.

खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने किए 18 करोड़ रूपए के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास

-अंता मेरी कर्मभूमि, क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर-भाया

बारां 22 सितम्बर। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा आज अंता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भटवाडा, मांगरोल एवं सीसवाली में आयोजित समारोह में करोड़ो रूपए के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए गए तथा नवसृजित नगर पालिका सीसवाली का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विशाल गालव, विक्रान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया रहे। अध्यक्षता बीसूका के उपाध्यक्ष रामचरण मीणा द्वारा की गई तथा प्रदेश सचिव हंसराज मीणा उदपुरिया, चन्द्रकांता मीणा प्रधान पं.स.मांगरोल, सीमा नागर उप प्रधान पं.स.मांगरोल, कौशल किशोर सुमन चेयरमेन नगर पालिका मांगरोल, मोहम्मद इदरीश खान चेयरमेन नगर पालिका सीसवाली, मलखान सिंह सरपंच बमोरीकलां, घनश्याम गजोरिया सरपंच जलोदा तेजाजी, नन्दलाल मीणा सरपंच महलपुर, अनुराधा मेहरा सरपंच मालबमोरी, उर्मिला मीणा सरपंच मऊ अति विशिष्ठ अतिथि रहे। वही रामस्वरूप बैरवा अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मांगरोल, महावीर पांचाल मण्डल अध्यक्ष मांगरोल, डाॅ. इजहार खान नगर अध्यक्ष मांगरोल, मण्डल अध्यक्ष जसराज नागर, लालचंद मीणा, कौशल चैधरी विशिष्ठ अतिथि रहे।

अपने सम्बोधन में मंत्री प्रमोद जैन भाया ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को 100 यूनिट घरेलू तथा 2000 यूनिट प्रतिमाह कृषि कनेक्शन पर निशुल्क बिजली उपलब्ध करवायी जा रही है। 25 लाख रूपए तक का निशुल्क ईलाज तथा 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रतिमाह बीपीएल परिवारों को खा़द्यान्न कीट दिए जा रहे है, गेहूं दिए जा रहे है, बीपीएल परिवारों, एकल महिलाओं, छात्राओं को फ्री मोबाइल, 500 रूपए में गैस सिलेण्डर, महिलाओं को रोडवेज बस में आधे किराए पर यात्रा, स्कूलों में बच्चों को दूध, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना लागू कर रोजगार उपलब्ध करवाना, विधवा, वृद्व, निशक्तजनों की पेंशन राशि में बढोतरी, छात्राओं के लिए स्कूटी योजना आदि कई जन कल्याणकारी योजनाएं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है।

भाया ने कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र उनकी कर्मभूमि है एवं इस क्षेत्र के विकास के लिए वह पूरी तरह से कृत संकल्पित है और विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होनें कहा कि उनके द्वारा अंता विधानसभा क्षेत्र सहित बारां जिले में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए गए है। सीसवाली में राजकीय महाविद्यालय, बारां एवं शाहबाद में 2 कृषि महाविद्यालय, सीसवाली में माइनिंग यूनिवर्सिटी, विभिन्न विद्यालयों में जीर्णोद्वार कार्यो के लिए 18 करोड की राशि स्वीकृत करवाई गई है। इसी के साथ मांगरोल में पंचायत समिति कार्यालय स्वीकृत, बारां में मेडिकल कालेज, मांगरोल एवं अन्ता में ईलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय, ग्राम पंचायत सीसवाली को नगर पालिका बनवाया गया। ग्राम पंचायत मिर्जापुर एवं कोयला में उप तहसील, मांगरोल एवं अंता में मिनी सचिवालय, अंता एवं सीसवाली में खेल स्टेडियम, सीसवाली के बडोद महादेव मंदिर पर विकास एवं सौन्दर्यकरण कार्य सहित करोडों रूपयों की लागत से क्षेत्र में सडकें, गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में शुद्व पेयजल हेतु अन्ता-बल्देवुपरा-नागदा, सायगढ, सिंगोला पेयजल परियोजनाए स्वीकृत हुई है।

भाया ने कहा कि कांग्रेस की रीति और नीति आमजन के साथ है तथा हमारे कार्यकाल में केवल विकास के मुख्यतः काम किए गए। कांग्रेस ने जाति धर्म की राजनीति नहीं की और जनता की भावनाओं को समझते हुए उनकी भावनाओं की कदर करते हुए आमजन को ईश्वर मानते हुए उनके जनता कार्य किए हैं जो जनता के सामने हैं और यही कारण है कि जनता का आशीर्वाद मिलने के कारण विपक्ष बोखलाया हुआ है और परिणाम स्वरूप ओछी मानसिकता से कार्य कर रहे हैं जो कि इस शिक्षा के मंदिर में अपराध का कार्य है और शिक्षा के मार्ग में बाधा डालने वाले व्यक्ति कभी भी सफल नहीं हो सकते। मंत्री भाया ने कहा कि उनके शरीर में जब तक जान है तब तक क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोडेंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने कहा कि मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा महाविद्यालय का नाम स्थानीय सीआईएफ जवान नरेश मीणा के नाम पर किए जाने की अनुशंसा की गई है। यह महाविद्यालय राजस्थान में अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि माॅडल महाविद्यालय पूरे राजस्थान में छह जगह स्थापित किए गए हैं जिसमें मांगरोल एक है एवं दूर-दराज से पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 50 बेड का छात्रावास भी उपलब्ध है जिसमें छात्राएं अपने अध्यापन कार्य को अनवरत जारी रख सकेगी।

प्रदेश सचिव हंसराज मीणा ने कहा कि भाजपा की जो रीति-नीति वर्तमान में चल रही है वह सामाजिक अनुशासन के खिलाफ है, नवयुवकों को गुमराह करने का कार्य समाज में भाजपा आईटी सेल द्वारा किया जा रहा है तथा कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्य आज जनमानस पर है और इसी से बौखलाई हुई भाजपा विभिन्न प्रकार के युवाओं को आगे कर रही है जो कि नीतिगत और अनुशासित नहीं है। मेरी समझ में ऐसे व्यक्तियों का विरोध करना आवश्यक है जो सौहार्द को समाप्त करना चाहते हैं। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

इनके किए शिलान्यास- मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा ग्राम बमोरीकलां में सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य राशि 12 लाख, नोबडिया बालाजी हनुमानजी मंदिर सडक पर सुरक्षा दीवार, बाउण्ड्रीवाल एवं अन्य विकास कार्य 20 लाख, सीमल्या में सीसी सडक 12.69 लाख, रामपुरा भगतान में सीसी सडक एवं अन्य निर्माण कार्य 15 लाख आदि कार्यो के शिलान्यास किए गए।

इनके किए लोकार्पण- मंत्री भाया द्वारा राजकीय महाविद्यालय मांगरोल में भवन, महिला छात्रावास एवं कर्मचारी आवास निर्माण कार्य राशि 1600.13 लाख, ग्राम बमोरीकलां मे नदी के घाट की तरफ सीसी सडक निर्माण कार्य 9.89 लाख, बमोरीकला में सीसी सडक निर्माण कार्य 10.08 लाख, बमोरीकलां नोबडिया बालाजी हनुमान मंदिर तक डामर सडक निर्माण 44 लाख, बमोरीकलां में बाण्डया खाल की सुरक्षा दीवार 7.59 लाख, बमोरीकलां में सहस्त्र लिंगेश्वर महादेवजी के स्थान पर सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, भोज्याहेडी में सीसी सडक निर्माण 12.09 लाख, भोज्याहेडी में सीसी सडक निर्माण 8.24 लाख, जलोदा तेजाजी में सती माता से फूमाजी महाराज तक सीसी सडक निर्माण 10.82 लाख, केकाखेडी में सीसी सडक निर्माण मय नाली 12.42 लाख, मोरडी में सीसी सडक मय नाली 13.53 लाख, मोरडी में पप्पूलाल बैरवा के मकान से जगदीश बैरवा के मकान तक सीसी सडक 5.87 लाख, सिंगोला में श्मशान तक सीसी सडक मय नाली 29.62 लाख, मालबमोरी में बाउण्ड्रीवाल व सामुदायिक भवन निर्माण 50 लाख, बालापुरा में सीसी सडक निर्माण कार्य 13.42 लाख, मालबमोरी में सीसी सडक निर्माण 6.60 लाख, मालबमोरी में सीसी सडक एवं मदरसा मजार की बाउण्ड्रीवाल 19.37 लाख, रामपुरा भगतान में सीसी सडक निर्माण 34.04 लाख समेत अनेकों कार्यो के लोकार्पण किए गए।

कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित रहा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत