आम आदमी पार्टी शाहपुरा के नेता पुरण खटीक ने भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान मे 23 नम्बर को विधानसभा चुनाव करवाने का स्वागत किया

शाहपुरा (भीलवाड़ा)10 अक्टूबर। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान मे 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव करवाने की घोषणा हुई ओर पुरे राजस्थान मे आचार सहिता लग गई आम आदमी पार्टी शाहपुरा के नेता पुरण खटीक ने चुनाव आयोग द्वारा शाहपुरा मे 23 नम्बर को चुनाव करवाने की घोषणा का स्वागत किया आप नेता पुरण खटीक ने शाहपुरा वासियो को सम्बोधित करते हुऐ बताया कि इस बार शाहपुरा मे 300 युनिट मुफ्त बिजली 24 घन्टे बिजली ,अच्छे वल्ड स्तर की शिक्षा व्यवस्था,अच्छी स्वास्थय व्यवस्था ,हर महिला को एक हजार रुपऐ,बुजुगो को तीर्थ यात्रा,सरकारी कागजो की होम डिलेवरी,राशन की होम डिलेवरी,बेरोजगारो को रोजगार,बुढापा,विकलांग पेशन 2500 ,शहिदो को एक करोड की सम्मान राशि ,कच्चे अध्यापक व सविदाकर्मी को पक्का करेगे व भष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाऐगे व अन्य कई केजरीवाल की गारन्टीया से अवगत कराया एक मोका केजरीवाल को देने का आह्वान किया.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत