डीग, जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में कामां के एसपी हिम्मत सिंह, पहाड़ी के वृत्त अधिकारी गिरिराज प्रसाद मीणा के सुपरविजन में पुलिस थाना गोपालगढ़ टीम ने दबिश देकर दो शातिर ठगों को पुलिस ने दस्तयाब कर साईबर क्राइम पुलिस टीम हैदराबाद के हवाले किया। कार्यवाही का विवरण 16 अक्टूबर को थाना गोपालगढ़ की पुलिस टीम द्वारा साईबर क्राइम पुलिस टीम हैदराबाद के आईपीसी 100000 रूपये की ठगी के मामले में संदिग्ध आरोपीगणो की तलाश हेतु एसएचओ कुम्हेर व साईबर टीम क्राइम हैदराबाद के साथ गांव आरदूका में दविश दी गई।
दविश के दौरान दो साईबर ठगों को दस्तयाब किया जिनके कब्जे से ठगी की वारदात में उपयोग लिए गए मोबाईल भी मिला जिनको साईबर टीम क्राइम ब्रांच हैदराबाद के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त माहिर आजाद पुत्र जाकिर मेव निवासी आरदूका थाना गोपालगढ़, वकील पुत्र जाकिर को पुलिस ने गिरफतार किया । पुलिस गठित टीम में पहाड़ी थाना उप निरीक्षक संतोष कुमार, गोपालगढ़ के एएसआई श्री राम, रूपन सिंह, भूरी सिंह, डीएसटी टीम डीग, साईबर क्राइम हैदराबाद सिटी के इंस्पेक्टर पदमा प्रमोद शामिल रहे।