Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बैरवा ने भाजपाईयों के साथ शहर भर में की दीपावली की रामा- श्यामी समर्थन में मतदान की अपील

बारां- 13 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के नेता- कार्यकर्त्ताओं ने सोमवार को जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा व वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में बारां शहर के विभिन्न क्षेत्रों व बाजारों में घूम कर मतदाताओं, व्यापारियों व शहरवासियों से दीपावली की रामा श्यामी की। इस दौरान बारां- अटरू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राधेश्याम बैरवा भी साथ रहे। जिनका विभिन्न स्थानों पर साफाबन्दी व माल्यार्पण से स्वागत किया गया।

भाजपा मीडिया विभाग के जिला संयोजक सचिन सनाढय व सहसंयोजक योगेश राजौरा ने बताया कि सोमवार को भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने प्रातः 9 बजें शहर के शाहाबाद रोड़ स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय नामदेव भवन से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर सर्किल, मोटर मार्केट, शीतला चौक, बांडा जी की टेक, श्रीजी चौक, छोटा सर्राफ़ा, घंटाघर, सदर बाजार, धर्मादा चौराहा, हॉस्पिटल रोड़, दल्ला जी की धर्मशाला से चौथमाता मंदिर, गुरुद्वारा से कोटा रोड़ होकर चारमूर्ति चौराहा, प्रताप चौक, दीनदयाल पार्क होते हुए शाहाबाद रोड़ पर चुनाव कार्यलय नामदेव भवन तक रामा श्यामी की जिसके बाद सायं तीन बजें धर्मादा चौराहा से प्रारम्भ होकर मेला ग्राउंड, माथना तिराहा, मांगरोल बायपास, कॉलेज रोड़, कॉलेज तिराहा, हॉस्पिटल रोड़ होकर दल्ला जी की धर्मशाला तक शहरभर के आमजन व व्यापारियों से राम- राम कर कुशलक्षेम जानी। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने आमजन, व्यापारियों व मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राधेश्याम बैरवा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय व आनंद गर्ग, पूर्व जिलाप्रमुख नंदलाल सुमन, पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, वरिष्ठ नेता रामस्वरूप यादव, जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा व हरगोविंद जैन, भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर नामा, संजीव भारद्वाज, उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, भाजपा नेता अशोक बत्रा, सुरेन्द्र गालव, राकेश जैन, संजय झांब, सुरेन्द्र गालव, निर्मल माथोडिया, सारिका सिंह चौहान, प्रवीण शर्मा, रघुराज सिंह केदाहेड़ी, प्रमोद मीणा, विमल बंसल, सुशील पंजाबी, अविनाश खंडेलवाल, ओम सुमन, मनीष लश्करी, हरिराम गुर्जर, अजय गुप्ता, प्रशांत विजय, जयेश गालव, मुकेश केरवालिया, रोहित नागर, ओम चक्रवर्ती, राजेश हाड़ा, रामलाल मेहता, दिलीप शाक्यवाल,प्रदीप मेरोठा, विद्यारतन जयंत, सत्येन्द्र सिंह, अमरदीप केदाहेड़ी, जगदीश मेघवाल, रितिक सुमन, राजकुमार नागर, धनराज चौरसिया, बद्रीप्रसाद मेघवाल, हरीश वैष्णव, हरिओम प्रधान, हेमन्त शर्मा, शिवा शर्मा सत्यनारायण गुर्जर, गिरिश मूंदड़ा, योगेश गौतम, धर्मेंद्र भार्गव परमानंद सोनी महिला मोर्चा की भावना सिंह सीमा शर्मा श्वेता अदलखा तरुणा सुमन अंतिम यादव प्रियंका शिवानी? सहित दर्जनों पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत