Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झूठे मुकदमें दर्ज करने व फसल नष्ट करने के विरोध में प्रदर्शन कर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

बारां 12 फरवरी। जिले के शाहाबाद व किशनगंज ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस एवं वन विभाग द्वारा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करने के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में बारां पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर व वन उप संरक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शाहाबाद ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान में जब से भाजपा सरकार बनी है, तभी से बारां जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थन करने वाले आमजन के खिलाफ पक्षपात पूर्ण तरीके से पुलिस विभाग द्वारा एक तरफा कार्यवाही की जा रही है।

उनके खिलाफ झूठे मुकदमें लादकर व वन विभाग द्वारा पकी हुई फसल को नष्ट कर आमजनों को परेशान किया जा रहा है। खासकर जो कांग्रेस समर्थित लोग हैं, उन्हें टारगेट बना कर कार्यवाही की जा रही है। जबकि अन्य प्रभावशाली लोगों की भी सैंकड़ों बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण कर काश्त की जा रही है। लेकिन उनके खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्हें उल्टा संरक्षण दिया जा रहा है। ज्ञापन के साथ अतिक्रमियों की सूची भी संलग्न की गई है। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर व वन उप संरक्षक को अलग-अलग ज्ञापन दिए। प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक निर्मला सहरिया, डेयरी चेयरमैन प्रदीप काबरा, पूर्व प्रधान घनश्याम नागर व रमेश फौजी, समरानियां मंडी अध्यक्ष चितरंजन पाठक, शाहाबाद ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, पूर्व उप प्रधान रामहेत मीना, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु धाकड़, कांग्रेस जिला महासचिव राजवीर यादव, जिला सचिव बबलेश जैन, धनराज मेहता, पूर्व जिला परिषद सदस्य सावित्री शाक्यवाल, किशनगंज उप प्रधान गिरीश नागर, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, मलकीत सिंह, जगदीश शर्मा, हेमराज जलवाड़ा, त्रिलोक नागर, दिनेश गुर्जर, सहित अग्रिम संगठनों के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंड़ल अध्यक्ष व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत