महावीर जयंती पर्व पर लिया मतदान का संकल्प

ब्यूरो चीफ शिव कुमार शर्मा
बारां (कोटा संभाग)

बारां। तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में दिगंबर जैन समाज की ओर से महावीर जन्म कल्याण महोत्सव का आयोजन जैन जोड़ला मंदिर सरावगियो के नोहरे पर भगवान महावीर के अभिषेक के साथ किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्विप रामावतार गुर्जर के निर्देशानुसार मिशन 75 के अंतर्गत लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया सह प्रभारी स्वीप अमित भार्गव ने उपस्थित जन समुदाय से मतदान दिवस 26 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने की अपील करते हुए निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प कराया अध्यक्ष विनोद बड़जात्या ने भी सभी से मतदान करने एवं आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही ,इस दौरान मंत्री अनिल बड़जात्या, विवेक सोगानी, जीनेश पाटनी, अंकित पाटनी, धनेश गोधा, संजय गोधा, सुरेंद्र कामरेठ, अनिल जैन, अमित जैन सहित हजार की तादाद में जैन समुदाय सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत