डीग, 23 अप्रैल।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है कि जिसमें वे कह रहे हैं कि आपने हमारे भजनलाल शर्मा को सेवा का करने का मौका दिया है, जब से भजनलाल सरकार व उनकी टीम काम पर लगी है माफिया, अपराधी राजस्थान छोड़कर भागने पर मजबूर हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि पेपर लीक माफिया भी भजनलाल सरकार का कानूनी डंडा चलने के बाद ठंडा पड़ गया है, जबकि इन्हें अभी मुख्यमंत्री बने तीन चार महीने ही हुए हैं जो अपराधी धोखे में है, वह जान ले की अभी तो गाड़ी शुरू हुई है, अभी तो टॉप गियर में आना बाकी है ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 102