डीग, भरतपुर 25 अप्रैल।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
कामां तथा कुम्हेर में गेहूं की कम खरीद पर नाराजगी जताई
जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज द्वारा गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में समर्थन मूल्य पर गेहूं, सरसों, एवं चने की खरीद के संबंध में राजफैड, एफ.सी.आई. के अधिकारियों तथा केवीएसएस डीग, कुम्हेर तथा कामां के मुख्य व्यवस्थापकों की बैठक ली गई।बैठक में श्रीमति भारद्वाज ने राजफैड के सेन्टर कामां तथा कुम्हेर में गेहूं की कम खरीद पर नाराजगी जताई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में गेहूं की खरीद की मात्रा में इजाफा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने गेहूं के भुगतान के लिए राजफैड को निर्देश दिये कि जो गेहूं एफ.सी.आई. में जमा हो चुका है, उनका शीघ्र भुगतान कराए। साथ ही एम.एस.पी पर सरसों खरीद के लिए अधिक संख्या में किसानों को तुलाई के लिए मैसेज जारी करने के संबंध में राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित किया गया।
उन्होंने एम.एस.पी. पर सरसों खरीद उपरांत समस्त मुख्य व्यवस्थापकों संबंधित क्रय विक्रय सहकारी समिति को निर्देशित किया गया कि सरसों के बैग्स को तत्काल भंडार गृह (RSWC) मूवमेंट प्लान अनुसार जमा कराया जाए ताकि किसानों का भुगतान शीघ्र हो सके। साथ ही डब्लू आर (WARE HOUSE RECEIPT) को तत्काल राजफैड के क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जाये।इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी रामचन्द्र शेरावत, सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग रामावतार सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।