पहले थे जिगरी दोस्त…अब एक दूसरे के दुश्मन…थाने में मुकदमा दर्ज

उदयपुरवाटी , झुंझुनू 27 अप्रैल

संवाददाता दिनेश जाखड़

 

 

खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर करीब 12बजे मझाऊ निवासी राकेश देवठिया, सिंगनोर निवासी वीरेन्द्र सिंह, सीथल निवासी राजीव गौरा आये ओर बीसीएमएचओं डॉ. मुकेश भूपेश के साथ में बातचीत करने लगे। बातचीत के दौरान डॉ.भूपेश ने उनसे पुछा आप कैसे आये है? तो उनमें से राकेश देवठिया मझाऊ आक्रोशित तेवर में बीसीएमएचओं डॉ. मुकेश भुपेश के साथ में अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुये गाली गलौच करने लग गया। डॉ. भूपेश ने सभ्य भाषा में बात करने की कही तो राकेश देवठिया उनके टेबल पर पड़ी मिल्टन की बोतल को उठाकर डॉ. भूपेश की तरफ फेंकी, डॉ भूपेश को बचाव करते समय एक तरफ साईड में झूकना पड़ा। जिसके बाद में डॉ. भूपेश के साथ में देवठिया ने हाथापाई की तो देवठिया के साथ में आये एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह व राजीव गौरा ने बीच बचाव किया। उक्त प्रकरण के दौरान ज्यादा हंगामा हुआ तो कार्यालय का समस्त स्टाफ के लोगों ने आकर मामले को शांत करवाया। जिस दौरान जाते समय राकेश देवठिया ने डॉ. मुकेश भूपेश को बाहर गोली से मारने की धमकी देकर चला गया। उक्त प्रकरण को लेकर डॉ. मुकेश भूपेश ने पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाने के लिये शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय परिवाद दर्ज करके मामले में रूची नही दिखाई। अगले दिन फिर से परिवादी के द्वारा थाने में आकर मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाशी शुरू कर दी है।
डॉ. भूपेश व देवठिया हुआ करते थे जिगरी दोस्त बॉक्स
बीसीएमएचओं डॉ. मुकेश भूपेश व राकेश देवठिया जिगरी दोस्त हुआ करते थे। इन्होंने मिलकर एक एनजीओं पहल एक अभिनव प्रयास के नाम से बनाकर गरीब लोगों की सेवा करने के लिये शुरूआत की थी। जिसके बाद में दोनों ने कई चिकित्सा कैंप लगाकर लोगों को फायदा भी दिया था। दोनों दोस्तों में अचानक से इस तरह की दुश्मनी कैसे पहुंची ये तो डॉ. मुकेश व राकेश ही जाने। डॉ.मुकेश भूपेश ने बताया कि पहले हम दोनों दोस्त थे। लेकिन ज्यों-ज्यों मुझे राकेश देवठिया के बारे में जानकारी लगी तो मैंने दूरी बनानी शुरू कर दी। जिससे राकेश नाराज होकर मुझे जान से मारने की धमकी देकर हाथापाई व तोड़फोड़ मेरे कार्यालय में आकर कर दी। उधर राकेश देवठिया ने भी डॉ. भूपेश के खिलाफ थाने में दी शिकायत बॉक्सइसी मामले में राकेश देवठिया ने शनिवार को थाने में बीसीएमएचओं डॉ. मुकेश भूपेश के खिलाफ 8लाख रूपये बकाया दिलाने की मांग पुलिस से की है। दी गई रिपोर्ट में लिखा है कि डॉ भूपेश के द्वारा जमात में खरीदे गये मकान की ऐवज में 8लाख रूपये नगदी दिये थे। उस समय डॉ. भूपेश ने कहा था कि मैने 50लाख रूपये का लोन करवा लिया है, कुछ नगदी पड़े है। आठ लाख रूपये कम पड़ रहे थे तो राकेश जी आप दे दो।सरकारी कार्यालय में ड्यूटी के दौरान इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधिक प्रवर्ति के लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहीए। मुझे राकेश देवठिया निवासी मझाऊ से जान का खतरा है। डॉ.मुकेश भूपेश, बीसीएमएचओं, उदयपुरवाटी।सीसी टीवी फूटेज देखकर जांच के बाद में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी मामले में दुसरे पक्ष की ओर से भी शिकायती पत्र मिला है। उसकी भी इसी मामले के साथ में अनुसंधान चल रहा है। जल्द ही पुलिस जांच कर कार्यवाही करेगी। गोपाल लाल जांगिड़, सीआई, थाना उदयपुरवाटी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत