डीग, भरतपुर 27 अप्रैल।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
जिला के जनूथर पुलिस थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा द्वारा डीएसटी के प्रभारी बलदेव सिंह मय पुलिस टीम की मदद से फरार वांछित स्थाई वारंटी गोपाल पुत्र श्री जगदीश उर्फ जग्गी गुर्जर निवासी गंगावक को पुलिस थाना जनूथर ने तकनीक सहायता से आरोपी को टीकरी तिराया पुलिस थाना कठूमर से दस्तयाव किया । मुल्जिम घटना शरीक पाया जाने पर मुल्जिम गोपाल को प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया । गठित विशेष पुलिस टीम में जनूथर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा, कांस्टेबल कप्तान सिंह, पुष्पेंद्र, धनेश कुमार, चालक घनश्याम, एएसआई बलदेव सिंह, डीएसटी वीरेंद्र सिंह, अमर सिंह, प्रेमचंद, लक्ष्मण शामिल रहे ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 136