जिला कलक्टर ने कुंवारती कृषि उपज मण्डी एवं खरीद केंद्रों का किया निरीक्षण

बूंदी (कोटा संभाग) , 02 मई |

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

जिला कलक्टर ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी कुंवारती एवं समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्र सीतापुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने खरीद केन्द्र पर गेंहू लेकर आए काश्तकारों से बातचीत की तथा एफसीआई के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एफसीआई के अधिकारियों को गुणवत्ता में शिथिलता प्रदान करने तथा खरीद केन्द्र पर किसान द्वारा लाई जानी जींस की खरीद करने के निर्देश दिए। साथ ही खुली आढ़त में जाकर भी आढ़तियों के साथ बोली लगाने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित मानदंड वाला गेहूं समर्थन मूल्य की दर 2400 रूपए से कम पर नहीं बिके और किसानों को समर्थन मूल्य का पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने मंडी सचिव को समर्थन मूल्य केंद्र पर अतिरिक्त पंखे लगवाने के निर्देश दिए ताकि काश्तकार मौके पर अपनी फसल को साफ कर बेच सके। साथ ही मंडी के गेहूं आढ़त क्षेत्र के नजदीक वाले यार्ड को खाली करवा कर समर्थन मूल्य केंद्र को वहां पर स्थानांतरित करवाने के निर्देश दिए ताकि वह किसानों व आढ़तियों की पहुंच में रहे और एफसीआई के अधिकारी वहां पर आकर बोली में भाग ले सके।
जिला कलक्टर ने खुली बोली वाले स्थान का भी निरीक्षण किया तथा आढ़तियों और काश्तकारों से बातचीत की तथा 2400 रूपए से नीचे यदि फसल बिकती है तो उसे 2400 रूपए में ही भारतीय खाद्य निगम को बेचने की बात कही। भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को भी ऐसे किसानों की फसल तत्काल खरीदने के निर्देश दिए। जिन किसानों के टोकन नहीं है उनके मौके पर ही टोकन जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एफसीआई कार्मिकों ने बताया टोकन के लिए किसानों को अपनी गिरदावरी, जन आधार कार्ड और पासबुक लाने पर मौके पर ही उनके टोकन जारी कर गेहूं की तुलाई करने की बात कही। इसके बाद जिला कलक्टर ने सरसों खरीद केंद्र कुंवारती मंडी का निरीक्षण किया गया और भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित सीतापुरा खरीद केंद्र और राजफेड द्वारा संचालित तालेड़ा खरीद केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट , प्रबंधक गुणवत्ता भारतीय खाद्य निगम अवनीश कुमार, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नरेश शुक्ला उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत